मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाते प्रदीप बाहेती

शेरसिंह माहेश्वरी जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' मुहिम अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है। माहेश्वरी समाज जयपुर के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप बाहेतीं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम को आगे बढ़ाने में जुट गये हैं। समाज के तीव्र विकास के लिए जरूरी है कि बेटियों को बचाकर उन्हें बेहतर शिक्षा मुहैया करवाई जाए।''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' मुहिम में सबसे आगे और समर्पित भाव से चलने वाले वर्तमान कार्यकाल के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती भी है। वह सत्र 2019-2022 हेतु माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष से चुने गये हैं। माहेश्वरी समाज जयपुर के संरक्षक एवं समाज बन्धु भी बाहेती को मुहिम से खास


प्रभावित हैं। प्रदीप बाहेती “बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ' मुहिम को अपना सामाजिक दायित्व मानते हैं। बाहेती ने समाज के शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी कुछ योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने मेघावी छात्राओं के लिए स्कूलों में एडमिशन में प्राथमिकता एवं माहेश्वरी कॉलेज गल्र्स में फीस की काफी कमी है। उनका कहना है कि कन्या भ्रूण हत्या एक खतरनाक सामाजिक बुराई है। सम्पूर्ण समाज को मजबूती से इसक खिलाफ खड़ा होकर लोहा लेना चाहिए, तभी यह नामुराद बीमारी दूर हो सकेगी। उनका कहना है कि आजादी से |पहले देश में सती की कुप्रथा थी। उसके खिलाफ समाज सुधारकों ने बड़ी मुहिम चलाई थी और आखिरकार यह कुप्रथा खत्म हो गईबाहेती का कहना है बेटियां समाज की शान होती है। बेटियां समाज और सृष्टि का आधार होती है। उन्हें बचाना और पढ़ाना समाज और सृष्टि को बचाना और बेहतर करना है। जब तक हम बेटियों को बचाकर उन्हें सही तरीके से शिक्षा नहीं देंगे तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता है। *"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' मुहिम समाज की बेटियों के लिए एक वरदान की तरह है। बेटियों के संरक्षण और शिक्षित होने से ही देश और समाज विकसित होगा। प्रदीप बाहेती ने |जिस तरह 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ''। मुहिम को शुरू किया है। उससे कन्या भ्रूण हत्या रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।